वेस्ट चम्पारण 2  मार्च:राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल मैदान में पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के लीग का मैच नम्बर 3 अरुण क्रिकेट क्लब बगहा ओर मोर्डन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।

अरुण क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 88 रन पर पूरी टीम सिमट गयी जिसमें अरुण क्रिकेट क्लब की ओर से रमिलान ने 27 रन बनाए ऑर मॉर्डन क्रिकेट क्लब की ओर से वसीम ने 4 ऑर दिव्यदर्सि ने 2 विकेट हासिल किया ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉर्डन क्रिकेट क्लब 85 रन पर सिमट गयी ।मोर्डन क्रिकेट क्लब की ओर से आयुस ने 38 अंकित ने 12 रन बनाये ।अरुण क्रिकेट क्लब की ओर देवनंद ने 6 राजीव ने 2 विकेट लिए ।देवनंद के अच्छे गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच राकेश झा के द्वारा दिया गया ।इस अवसर पर पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री रवि रंजन यादव उपाध्यक्ष श्री विश्वजीत कुमार संघ के सचिव राजकुमार संयुक्त सचिव आशीष कुमार कोषाध्यक्ष मनोज कुमार संघ के संरक्षक श्री रामबालक प्रसाद यादव उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here