नवनिश एवं मनोज टी20 क्रिकेट में संयम की शानदार नाबाद शतक,आर्यन सीए व ए 3 स्पोर्ट्स विजयी

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-15-at-7.20.48-PM-640x480 नवनिश एवं मनोज टी20 क्रिकेट में संयम की शानदार नाबाद शतक,आर्यन सीए व ए 3 स्पोर्ट्स विजयी

देहरादून 15 मार्च: स्थानीय मैदान में खेले जा रहे 5वीं नवनिश खंडूरी एवं मनोज कुमार मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट रोज की तरह आज भी दो मुकाबले खेले गये पहले में ए 3 स्पोर्ट्स ने आरएओ क्रिकेट एकेडमी को 8 रनों से तथा दुसरे मुकाबले में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने गरवाल स्ट्राइकर्स को तीन विकेट से पराजित किया .WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM नवनिश एवं मनोज टी20 क्रिकेट में संयम की शानदार नाबाद शतक,आर्यन सीए व ए 3 स्पोर्ट्स विजयी

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर ए3 स्पोर्ट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 98 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे शिवम् ने सबसे अधिक 25रन ,तुषार 21 रन बनाया गेंदबाजी में भानु ,लव कम्बोज ,आदित्य को दो दो विकेट मिला जबकि अभिषेक और रिषभ को एक एक विकेट मिला .छोटे से लक्ष्य के जबाब में उतरी आरएओ क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गया और इस रोमांचक मुकाबले में सिर्फ 8 रन से हार का सामना किया .ज्सिमे भानु नाबाद 46 रन ,आदित्य 12 रन बनाया .गेंदबाजी में सचिन को तीन ,अभिषेक ,रणजीत ,हर्ष को दो दो विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच सचिन साहिनी को दिया गयाWhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM नवनिश एवं मनोज टी20 क्रिकेट में संयम की शानदार नाबाद शतक,आर्यन सीए व ए 3 स्पोर्ट्स विजयी

दुसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़वाल स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाया जिसमे शिवांश ने शानदार 52 रन प्रशांत 44 रन और लोव्लीत 26 रन बनाया गेंदबाजी में रितिक ने चार विकेट ,अमोली तीन विकेट ,रोहित और बादल को एक एक विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी आर्यन क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया .जिसमे संयम ने नाबाद 109 रन की शतकीय पारी खेला .गेंदबाजी में जगमोहन और गौरव को दो दो विकेट मिला . आज के मैन ऑफ़ द मैच संयम अरोरा को दिया गया .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here