पटना 31  मार्च : जयपुर ( राजस्थान ) में 31  से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है।

टीम की घोषणा करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार टीम की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव, संघ की उपाध्यक्ष-सह-जदयू प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता, उपाध्यक्ष -सह- जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता, आजीवन सदस्य उपेन्द्र सिंह,जयंत सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।

श्री शंकर के अनुसार घोषित टीम इस प्रकार है :-
पुरूष वर्ग – दीपक प्रकाश रंजन ( कप्तान ),बादल कुमार ( पुलिस एकेडमी ), रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),राजू कुमार, अंकित कुमार ( बेगूसराय ),रामा शंकर ( सीतामढ़ी ),राहुल कुमार ( नवगछिया ),राजा कुमार ( पटना ),राहुल कुशवाहा ( सिवान )। प्रशिक्षक – धीरज कुमार ( पटना ), प्रबन्धक – सत्यम कुमार ( मधेपुरा )।
महिला वर्ग – संगीता कुमारी( कप्तान ),तुलसी कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ),नेहा रानी ( पटना ),सोनाली घोष ( पुलिस एकेडमी ),शिल्पी कुमारी,प्रिया सिंह,कविता कुमारी ( वैशाली ),खुशबू कुमारी ( सारण ),युक्ता रानी,पूनम कुमारी ( बेगूसराय )।प्रशिक्षक – मुसर्रत जहाँ ( पटना ), प्रबंधक – रजनी गंधा ( पूर्वी चम्पारण )।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here