पुर्तगाल ने हॉलैंड को हराकर नेशंस लीग कप बना चैंपियन।

0

Khelbihar.com

लिस्बन: मेजबान पुर्तगाल (Portugal) ने हॉलैंड को हराकर नेशंस लीग कप खिताब जीत लिया है. पुर्तगाल ने यह मैच 1-0 से जीता. रविवार को हुए इस मैच में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो कोई गोल नहीं कर सके लेकिन फिर भी उनकी टीम जीत हासिल करने में सफल रही. पुर्तगाल के लिए मैच का एकमात्र गोल गोंकालो गुएदेस ने 60वें मिनट में किया. यह पुर्तगाल का तीन साल में दूसरा मेजर खिताब है. 

इस मैच में पुर्तगाल का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा क्योंकि गेंद पर उसका नियंत्रण सिर्फ 42 फीसदी रहा. हालांकि, इसके बावजूद उसने हॉलैंड के गोलपोस्ट पर 12 बार हमले किए. हॉलैंड की टीम उसके गोलपोस्ट पर सिर्फ एक बार शॉट ले सकी. 

इसके साथ पुर्तगाल ने चार प्रतिस्पर्धी अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीत लिए हैं. उसने यूरो 2016 भी जीता था. दूसरी ओर, हॉलैंड की टीम को बीते पांच फाइनल मुकाबलों में हार मिली है. इनमें तीन विश्व कप और एक यूएफा नेशंस लीग शामिल है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here