कटिहार 13 अप्रैल : डी.एस.कॉलेज के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला आजमनगर अमेज़िंग बनाम शरीफगंज क्रिकेट क्लब के दरम्यान खेला गया !

शरीफगंज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने क फैसला किया जोकि काफी खतरनाक साबित हुआ क्यूंकि आजमनगर के प्रिन्स 28/3, मोनू 24/2, और प्रेम 21/2 की नपी तुली गेंदबाज़ी के सामने शरीफगंज की बल्लेबाज़ी मात्र 98 रनो पे ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी केवल रमीज़ ने 22 इस्लाम ने 14 और ललन ने 11 रनो क योगदान दिया

!WhatsApp-Image-2021-04-13-at-4.25.45-PM-300x135 आजमनगर अमेज़िंग कटिहार  बी डिवीज़न लीग के सेमीफाइनल में

आसान सी चुनौती का सामना करते हुए आजमनगर अमेज़िंग ने बहुत ही आसानी से 15.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ! जिसमे शब्बीर ने 28 दिलावर ने 23 रन बनाये !जबकी शरीफगंज के इस्लाम ने 34/2 फ़िरोज़ ने 27/1 और बॉबी ने 28/1 विकेट लिए!इस जीत के साथ आजमनगर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी !

आज के मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क पुरस्कार प्रिंस को दिया गया !निर्णायक की भूमिका में सुमाभो घोष और बिनय झा थे जबकी स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की!जिला संयुक्त सचिव तौसीफ अख्तर के द्वारा सुचना दी गयी के कल तीसरा क्वार्टर फाइनल ड्रीम एलेवेन बनाम वाइट एलेवेन के बिच डी.एस.कॉलेज के मैदान पर सुबह 8:00 से खेला जायेगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here