देहरादून जिला लीग में निंबस सीए,ब्रोदर्स क्लब और उत्तराखंड पुलिस जीता।

0

[ad_1]

Cricket-1024x683-1 देहरादून जिला लीग में निंबस सीए,ब्रोदर्स क्लब और उत्तराखंड पुलिस जीता।

देहरादून 20 अप्रैल: जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वावधान में आयोजित जिला ए डिवीज़न लीग में आज कुल तीन मुकाबले खेले गए ।जबकि चौथा मुकाबला रद्द कर दिया गया पॉइंट बांट दिया गया।

पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निंबस क्रिकेट एकेडमी की टीम 49.3 ओवर में 225 रन बनाया जिसमे दीपेश ने 83 रन बनाया।जबाब में आर्यन क्रिकेट एकेडमी 39.4 ओवर में सिर्फ 188 रन ही बना सका। जिसमे संयम 34 रन बनाया।इस तरह से निंबस सीए 37 रन से जीता।IMG-20210420-WA0052-300x175 देहरादून जिला लीग में निंबस सीए,ब्रोदर्स क्लब और उत्तराखंड पुलिस जीता।

दूसरे मुकाबले में ब्रोदर्स क्लब ने 49.4 ओवर में लक्षय के 104 रनों के मदद से 330 रन बनाया।जबाब में उतरी बारू स्पोर्ट्स क्लब 33.5 ओवर में 155 रन बनाया।इस तरह से ब्रोदर्स क्लब 175 रन बनाया।IMG-20210420-WA0054-300x175 देहरादून जिला लीग में निंबस सीए,ब्रोदर्स क्लब और उत्तराखंड पुलिस जीता।

तीसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 70 रन बनाया।गौरव 21 रन बनाया।जबाब में उतरी उत्तराखंड पुलिस की टीम सिर्फ 7.5 ओवर में 71 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे योगेंद्र 47 रन बनाया।इस तरह से उत्तराखंड पुलिस 8 विकेट से जीता।IMG-20210420-WA0053-300x175 देहरादून जिला लीग में निंबस सीए,ब्रोदर्स क्लब और उत्तराखंड पुलिस जीता।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here