PATNA 26 अप्रैल: बिहार के जाने माने खेल पत्रकार एवं खेलढाबा.कॉम के संचालक नवीन चंद्र मनोज के माता जी का 65 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। उनके माता जी का निधन नवादा के लौंध में हुआ। उनका अंतिम क्रियाक्रम फतुहा में किया जाएगा। वो अपने पीछे भरा-पूरा परिवार को छोड़ गयी।

उनके निधन से परिवार के साथ-साथ पत्रकारों में भी शोक का माहौल है। पत्रकारों ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हमलोग मनोज जी के साथ है।मनोज के माता जी के निधन पर पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील रोहित, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, भारतीय बेस्बॉल संघ की संयुक्त सचिव मधु शर्मा, बीसीए जीएम प्रो.नीरज राठौर, लीग कमिटी के सदस्य रूपक कुमार और पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार सिंह, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार, रेहेन दास गुप्ता साथ ही खेलबिहार.कॉम के निर्देशक राजनंदन कुमार सहित पूरा खेलबिहार परिवार ने श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here