दिल्ली 14 जुलाई : कोरोना के दूसरी लहार के बाद अब धीरे-धीरे क्रिकेट पटरी पर लौट रही है। लंबे समय से बंद परी क्रिकेट गतिविधि के बाद दिल्ली के शकूरपूर गवरमेंट स्कूल खेल परिसर मे शुरु हुए 6th हरवीर मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली लीग मैच खेलते हुए जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी ने वि.ए क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से पराजित कर जीत से आगाज किया। जिसमे हैरी क्रिकेट एकेडमी के लिए संदीप सिसोदिया ने शानदार 55 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वीए क्रिकेट एकेडमी की टीम 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाया जिसमे कार्तिक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाया इसके अलावे पुनीत ने 41 रन बनाया। जबकि गेंदबाजी करते हुए जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज केशव पिलानी ने 37 रन देकर चार जबकि ध्रुव शर्मा ने 35 रन देकर तीन विकेट झटके।WhatsApp%2BImage%2B2021-07-14%2Bat%2B4.00.44%2BPM हरबीर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चमके संदीप व केशव,GSHARRY क्रिकेट एकेडमी का जीत से आगाजWhatsApp%2BImage%2B2021-07-14%2Bat%2B4.16.54%2BPM हरबीर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चमके संदीप व केशव,GSHARRY क्रिकेट एकेडमी का जीत से आगाज

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज संदीप सिसोदिया के 45 गेंदों में 55 रनो की अर्धशकीय व मो. फरीद के 38 और आर्यन श्रीवास्तव के 28 ,जतिन भल्ला के 27 रनो के मदद से सिर्फ 36.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार श्री सुमितजैन (प्रेसिडेंट–इंडिया डेअफ सोसाइटी)और मुकेश (सीताराम स्वेअट्स,)ने मिलकर संदीप सिसोदिया को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here