लख़नऊ 03 अक्टूबर: क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा कल 4 अक्टूबर से एकाना चैलेंजर ट्रॉफी(अंडर-25 ट्रायल मैच) का आयोजन किया जा रहा है।इसकी जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन लख़नऊ के सचिव ख़ालिक़ एम खान ने दी है।उन्होंने बताया है कि” अंडर-25 ट्रायल से चयनित खिलाडियों को पांच टीमों में बांटा गया है।

पांच टीमो के बीच 45-45 ओवर के लीग मैच होंगे इस लीग मैच में जो टॉप प्रदर्शन करेगा उसकी दो टीम बनाई जाएगी फाइनल के लिए। मैच एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम और सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमती नगर और पर्थ रिपब्लिक मैदान में होंगे।

पांच टीमो के नाम इस प्रकार है:-

  1. डॉ नवनीत सेहगल इलेवन,
  2. उदय सिन्हा इलेवन,
  3. अभिजीत सरकार इलेवन,
  4. सुजय त्रिपाठी इलेवन,
  5. विराज सागर इलेवन।

मैच शेड्यूल इस प्रकार है:-

1633229842000112-1 क्रिकेट एसोसिएशन लख़नऊ द्वारा आयोजित एकाना चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज़ कल से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here