गोड्डा 31 अक्टूबर: जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वाधान में जिला बी डिवीज़न क्रिकेट लीग का उद्घाटन पोङैयाहाट के शामपुर ग्राउंड में गोड्डा नगर परिषद अध्यक्ष,जितेंद्र मंडल,पोङैयाहाट थाना प्रभारी गजेश कुमार,नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे, आकाशी पंचायत के मुखिया  पिंकी देवी  के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

उद्धघाटन मैच रॉयल फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सरकण्डा बनाम शामपुर इलेवन ,पोङैयाहाट के बीच खेला गया।रॉयल फ्रेंड्स ने 23 रन जीत हासिल की।
रॉयल फ्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया।गौतम महतो ने सर्वाधिक 26 रन बनाया।जवाब में शामपुर इलेवन की टीम सिर्फ 116 रन पर आउट हो गयी।रितेश ने शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट हासिल किया।
इस अवसर पर डॉक्टर मौसम ठाकुर,शिवकुमारयादव,मोहम्मद किरमान अंसारी,संजीव कुमार,सनोज कुमार,दिव्यप्रकाश, मुकेश मंडल,मधुकर सिंह,राजेश
मिश्रा,अजित,मिथुन,नीलेश,विपिन,गौतम,योगेंद्र,सन्नी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here