लोहरदगा : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पहला मैच bhandra क्रिकेट क्लब एवम सी.टी.सी ग्रीन के बीच टाई हुआ और दूसरे मैच में रॉयल क्लब ने कूड़ू क्रिकेट क्लब को 20 रन से पराजित कर दिया।

पहले मैच में भान्द्र क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए 25 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गए, टीम की ओर से राहुल ने 51 रन, सैफ इम्तियाज ने 29 और गौरव ने 14 रन बनाए। सी.टी. सी ग्रीन की ओर से हिमांशु ने 5विकेट, अभिषेक ने 3 विकेट और अनिस तथा संदुर ने 1-1 विकेट लिया

जवाबी पारी में सी.टी.सी ग्रीन 29.3 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, ग्रीन की ओर से आर्यन ने 37 रन हिमांशु ने 31 रन और सौरव ने 31 रन बनाए भान्द्र  क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने 4 विकेट हर्ष और विवेक ने 2-2 विकेट और सैफ ने एक विकेट लिया।

दूसरे मैच में रॉयल क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 4 विकेट में 231 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से संदीप ने शानदार 109 रन, सूर्या 28 रन, आर्यन 20 रन और राज ने नाबाद 42 रन बनाए। कूडू क्रिकेट क्लब की ओर से मंजीत ने 2 विकेट और तरंग तथा प्रिंस ने 1 1 विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलते हुए कूडू की टीम 29 ओवर में 211 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सचिन ने 85 रन, राहुल ने 42 रन और सर्वेश ने 40 रन का योगदान दिया। रॉयल क्लब की ओर से अभिजीत,शोएब और शाहबाज ने 2 2 विकेट लिया, संदीप और आदित्य ने 1 1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here