दुमका 29 दिसंबर: स्व: एम सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला जूनियर चाम्प क्रिकेट क्लब बी और इगल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे जूनियर चाम्प सीसी बी की टीम 75 रनों से जीत दर्ज कर ली .

पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर चाम्प क्रिकेट क्लब बी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए .जिसमे आदित्य राज ने 91 रन,अथर्व 33 रन,अभिषेक मडल 27 रन बनाए .गेंदबाजी में देवू ने दो और मो .गुफरान एक विकेट झटके .

जबाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए .जिसमे अब्दुल अफरोज 28 रन,गुलाब अहमद और रवि 18-18 रन बनाए .गेंदबाजी में अर्थव ने चार विकेट,सुमित और देव को दो-दो विकेट झटके .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here