भोजपुर 02 जनवरी: रुबन कप भोजपुर जिला क्रिकेट सीनियर डिविजन लीग मैच आज लिटिल चैंप्स बनाम बि सि ए ग्रीन के बिच सुबह 10 बजे से महाराजा कॉलेज मे खेला गया इस मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ एस के रूंगटा ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया

टॉस जीतकर लिटल चैंप्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए लिटिल चैंप्स ने 7 विकेट खोकर 30 मे 249 रनो का विशाल लक्ष्य बी सि ए ग्रीन के समक्ष रहा लिटिल चैंप्स कि ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 41 रन अभिषेक ने 39 ललित 74 करण 10 अमन 43 रनो का योगदान दिया बी सि ए ग्रीन के तरफ से गेन्दबाजी करते हुए आदित्य प्रकाश ने 4, प्रियांशु ने 2 विकेट प्राप्त किया

लक्ष्य का पीछा करने हुए बी सि ए ग्रीन कि टीम 27 ओवर मे 150 रन पर आल आउट हो गयी बी सि ए कि ओर से प्रियांशु 11, अजय 31, ओम प्रकाश 27, विशाल 27 का योगदान दिया लिटिल चैंप्स कि ओर से लक्ष्य ने 3, रोहित ने 2 रौशन और रोहित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया इस प्रकार लिटिल चैंप्स ने 92 रनो ने बी सि ए ग्रीन को पराजित किया

इस मैच के अंपायर रितिक उपाध्याय और रौशन थे स्कोर रत्नेश नंदन थे, कल का मैच बी सि ए ब्लू बनाम राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बिच सुबह 9 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा इस आशय कि जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी कुमार विजय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here