दुमका 05 फरवरी:  स्थानीय ए टीम ग्रांउड में जिला क्रिकेट संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे स्वर्गीय महेश प्रसाद सिंह मेमोरियल का सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच को तिथि निर्धारण तथा आगामी टूर्नामेंटों के सफल आयोजन संबंधित विस्तार से चर्चा की गई। तथा निम्नांकित निर्णय लिया गया।

दिनांक 09.02.2022 को प्रथम सेमीफाइनल एवं 10.02.2022 को द्वितीय सेमीफाइनल रखा गया है।दिनांक 13.02.2022 रविवार को फाइनल मैच होना तय हुआ है।मार्च के  प्रथम सप्ताह में स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन सुनिश्चित किया गया।
मीडिया प्रभारी गोविंदा कुमार को सभी विद्यालयों के प्रचार्य/खेल पदाधिकारी से संपर्क कर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म सभी स्कूलों में 15 तारीख से बांटना चालू कर देंगे।जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।बैठक में गोविंदा कुमार(मीडिया प्रभारी),जिला क्रिकेट संघ दुमका भास्कर अजीत सिंह, उपाध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ दुमका उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here