रामगढ़ 12 फरवरी: रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित आरसीए विमेंस क्रिकेट दो दिवसीय मैच 2021-22 के समापन के मुख्य अतिथि रामगढ़ नगर कार्यपालक पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने विजेता उपविजेता को ट्रॉफी देकर एवं मैन ऑफ द मैच प्रगति कुमारी को दिया गया।

 समापन के अवसर पर रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू संयुक्त सचिव बीरेंद्र प्रसाद पासवान, पंचित महतो, वीरेंद्र जैन, पवन कुमार साहू, मोहम्मद कैफ आलम इत्यादि मंचासीन थे ।

मंच पर उपस्थित झारखंड विमेंस सीनियर टीम के खिलाड़ी शांति कुमारी, संध्या कुमारी एवं चांदमूनी पूर्ति उपस्थित थे इस मौके पर झारखंड सीनियर टीम के खिलाड़ी शांति कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है अनुशासन में रहकर और मेहनत करके खेलोगे हमारे जैसे हम जहां पर हैं जहां खेल रहे हैं वहां तुम भी खेल सकती हो ।

1644669807177169-2 पीएसए स्ट्राइकर बनी आरसीए विमेंस क्रिकेट दो दिवसीय टूर्नामेंट चैंपियन।

आरसीए को उन्होंने धन्यवाद दिया लड़कियों का मैच कहीं होता नहीं है अरुण सर के द्वारा आयोजन कराया जा रहा है इसे आप मजबूती से खेलें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि मैं भी नीचे स्तर से खेलता हुआ विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेला हूं और रामगढ़ हमारी पोस्टिंग हुई है तो क्रिकेट के लिए क्रिकेट मैदान मैं देने का पूरा प्रयास कर रहा हूं हमारी कोशिश होगी।

1644669796720735-3 पीएसए स्ट्राइकर बनी आरसीए विमेंस क्रिकेट दो दिवसीय टूर्नामेंट चैंपियन।

 क्रिकेटरों के लिए अच्छी प्रैक्टिस मिले अच्छी खेल मैदान मिले इसका प्रयास चल रहा है जल्द ही मैं व्यवस्था कर आऊंगा आप लोगों के लिए

दो दिवसीय मैच पी एस ए स्ट्राइकर वर्सेस रामगढ़ वेरियस के बीच खेला गया रामगढ़ वेरियस टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया वही पीएसए पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 253 रन बनाया।

1644669776572051-5 पीएसए स्ट्राइकर बनी आरसीए विमेंस क्रिकेट दो दिवसीय टूर्नामेंट चैंपियन।
 जवाब में रामगढ़ वेरियस 73.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 220 रन ही बना पाया और फर्स्ट इनिंग लीड के कारण पीएसए स्ट्राइकर मैच जीता व 2021-22 का चैंपियन बना

पीएसए के मुख्य बल्लेबाज प्रगति कुमारी 65 पलक सिंह 44 अंशिका कुमारी 16 प्रियंका वर्णवाल 23 सोनाली साहू 32 प्राची प्रसाद 10 आकृति कुमारी 12 रन बनाई रामगढ़ के गेंदबाजी में प्रतिक्षा कुमारी दुबे 20 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किया वही शिवांगी सिंह 2 विकेट सुप्रिया एवं रिद्धि को एक-एक विकेट मिला ।

1644669762722673-6 पीएसए स्ट्राइकर बनी आरसीए विमेंस क्रिकेट दो दिवसीय टूर्नामेंट चैंपियन।
जवाबी बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ के कप्तान प्रिया महतो व सुप्रिया ने 62-62 रन बनाए वही प्रतीक्षा कुमारी 20 रन शिवांगी सिंह 10 रन पीएसए के कप्तान व गेंदबाज प्रगति कुमारी 27 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 33 रन देकर 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनी कार्यक्रम के संचालक अरुण कुमार राय ने किया मैच के अंपायर रोशन कुमार एवं गोलू कुमार प्राइज प्रायोजक 22 यार्ड्स स्पोर्ट्स रामगढ़ के द्वारा दिया गया था।
मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार जी को रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन के द्वारा बुके देकर व अरुण कुमार राय के द्वारा आरसीए का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मानित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here