सारण 17 फरवरी:सारण जिला क्रिकेट संघ की आवश्यक बैठक दिनांक 17 फरवरी 2022 को राजेन्द्र स्टेडियम छपरा के परिसर में क्रिकेट संघ के सदस्य श्री पॉल इस्माइल के अध्यक्षता में बैठक हुईं जिसमे निम्न सदस्य उपस्थित हुए।

जिसमे यह निर्णय लिया गया की आने वाले 26 फरवरी को बिहार के खेल मंत्री श्री डॉ आलोक रंजन झा का छपरा में आगमन होने जा रहा है साथ में जनक सिंह तरैया विधायक जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज सांसद डॉ सीएन गुप्ता छपरा विधायक श्री राकेश तिवारी अध्यक्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन होंगे जिसमे वो जूनियर फाइनल मैच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह मैच छपरा क्रिकेट एकेडमी बनाम त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सोनपुर मध्य खेला जाएगा इस अवसर पर पॉल इस्माइल विभूति नारायण शर्मा दिनेश पर्वत संजय कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह अलोक कुमार अमिताभ शर्मा संदीप चौधरी केशर अनवर कुन्दन शर्मा राजेश रंजन भव्या शर्मा सारण कप के अध्यक्ष राजेश राय सचिव चन्दन शर्मा थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here