सीतामढ़ी 28 फ़रवरी:  जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जानकी स्टेडियम मे नौवा दिन का मैच सोनवर्षा और बाजपट्टी के बीच खेला गया ।

जिसमे सोनवर्षा के कप्तान रोहित उपाध्याय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 258 रनो का लक्ष्य रखा । जवाब में उतरी बाजपट्टी की टीम 20.1ओवर में सभी विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी । जिसमे सोनवर्षा ने यह मुकाबला 181 रनो से जीत लिया ।

आज के मैच का उदघाटन खिलाड़ी प्रतिनिधि अमित कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनवर्षा के कप्तान रोहित उपाध्याय को पूर्व क्रिकेटर श्री कृष्ण रंजन वर्मा के द्वारा दिया प्रदान किया गया जिसमें रोहित ने बल्ले से 75 रन भी बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट भी झटके ।

इस अवसर पर सी०ई०ओ श्याम किशोर प्रसाद एवम कन्वेनर विवेक मिश्रा मौजूद थे । आज के मैच का अंपायर अमरेश कुमार झा एवं अक्षय कुमार तथा स्कोरर तुषार मिश्रा थे । और वही पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में मैच का संचालन कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here