गोड्डा 06 मार्च: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा गाँधी मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी के दूसरे दिन जामताड़ा ने साहेबगंज को 8 विकेट से पराजित किया।

जामताड़ा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।साहेबगंज की टीम 50 ओवर के मैच में सिर्फ 89 रन पर ऑल आउट हो गई।रवि कुमार ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।जामताड़ा की और से ओम सिंह ने 3,अविनाश कुमार ने 3 एवं कौशल सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में जामताड़ा की टीम 11 वें ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर मैच जीत हासिल कर लिया।अमित कुमार ने नाबाद 56 रन की पारी खेली।जामताड़ा के ओम सिंह को जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार के द्वारा ट्रॉफी एवं नकद 1000 की राशि प्रदान की गई।कल का मुकाबला दुमका बनाम जामताड़ा

उपस्थित अतिथि में  jSCA के आब्जर्वर मिलन दत्ता,अंपायर ओ पी रॉय,इफ़्तेख़ार शेख,स्कोरर अमित तिवारी,मिर्ज़ा सब्बीर,अमित बोस,संजीव कुमार,सनोज कुमार,मुकेश मंडल,विजय कुमार,बीरेंद्र मंडल,अवधेश,राजन,निक्कू,प्रकाश थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here