पटना 09 मार्च: राजधानी पटना के एनआईओसी क्रिकेट मैदान पर 15 मार्च से रामजन्म सिंह(मगध कप) टी-20 क्रिकेट लीग आगाज होने जा रहा है। इसकी जानकारी आयोजनकर्ता विकाश राज यादव ने दी है।

उन्होंने बताया है कि” यह टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यताप्राप्त है। यह आपने ऐज रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमे कुल 16 टीम भाग लेंगी और भाग लेने वाली सभी टीमों को तीन-तीन लीग मैच दिया जायेगा। सभी मुकाबले टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे।

नाश्ते की व्यवस्ता भी टूर्नामेंट कमिटी ही करेगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 31000 नगद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15000 नगद रूपये व ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावे हर मैच में मैन ऑफ़ द मैच तथा मैन ऑफ़ द सीरीज बनने वाले को इंग्लिश विल्लो बैट दिया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए संपर्क करे 8809915065, 8789066157 .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here