पटना 15 मार्च: आज स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में जैगुआर क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में चल रहे प्लेयर्स मेमोरियल अंडर 17 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल YCC A और एक्सीलेंस क्रिकेट अकादमी, आरा के बीच खेला गया ।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए YCC ने सूरज आर्या के 35 गेंदो पर 44 रनों की मदद से 24.3 ओवर में 168 रनों पर ऑल आउट हो गयी। एक्सीलेंस के पिछले मैचों के प्रदर्शन के आधार पर 169 एक आसान लक्ष्य लग रहा था परंतु पूरी टीम 19.4 गेंदो में 105 रनों पर ऑल आउट हो गयी |

वजह थी YCC A की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण ! हालाँकि एक्सीलेंस के स्टार खिलाड़ी हिमांशु व् मोहित की कमी साफ़ झलकी । YCC A के विनीत को उनके उम्दा गेंदबाजी 24/4 के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया ।

संक्षिप्त स्कोर 

YCC A (बल्लेबाजी): सूरज आर्य 44, अमित 22, हर्ष 16, प्रकाश 11, प्रियांशु 11, यश राज 11।एक्सीलेंस (गेंदबाजी)
रोहित 27/2, रिशव 29/2, अनीश 31/3

एक्सीलेंस (बल्लेबाजी): रिशव 21, अभिषेक 14, अनीश 14, आर्यन 15। YCC (गेंदबाजी) विनीत 24/4, याक़ूब 17/2, अमृत्य 15/2, सत्यम 18/1। कल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल YAC सिटी और UC स्पोर्ट्स के बीच है !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here