दुमका : स्वर्गीय महेश प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच जूनियर कैम्प क्लब और एल ए जे कैम्प क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर एल ए जे एकेडमी क्लब की टीम ने  32.4 ओवर 157 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर कैंप क्रिकेट क्लब की टीम ने 22.4 ओवर में 161 रन  3 विकेट  पर मैच को 07 विकेट से जीत लिया।
इस मौके पर उपस्थित श्री सुदर्शन मंडल डीआईजी संथाल परगना प्रक्षेत्र, श्री पी एन सिंह, झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक, श्री विजय कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक, मुख्यालय, श्री देवव्रत पोद्दार, पुलिस निरीक्षक, एवं जिला क्रिकेट संघ दुमका के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
विजेता  एवं   उपविजेता ट्रॉफी को उपस्थित पदाधिकारी गण के द्वारा प्रदान किया गया। मैच का शुभारंभ श्री नूर मुस्तफा एसडीपीओ दुमका के द्वारा किया गया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच अंकुश राउत को दिया गया।मैन ऑफ द सीरीज सूरज पाठक दिया गया।बेस्ट बेस्ट मैन अंकुश राउत,बेस्ट बॉलर मिट्ठू यादव,गोविंदा तिवारी,मीडिया प्रभारीजिला क्रिकेट संघ दुमकाभास्कर अजीत सिंह सचिव जिला क्रिकेट संघ दुमका।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here