कोडरमा : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को झुमर मैदान गुमो में कोडरमा और गुमला के बीच मैच खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा ने 27. 4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी l जिसमें नीरज ने 1 रन और रजनीश ने 18 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए गुमला की ओर से मयंक ने 6 विकेट और हर्ष तथा कमल ने दो-दो विकेट चटकाए।

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गुमला की टीम 21.2 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई ! गुमला की ओर से आयुष ने 32 रन और संतोष ने 17 रन का योगदान दिया l गेंदबाजी करते हुए कोडरमा की ओर से आशीष ने शानदार 5 विकेट और सुशांत ने तीन विकेट चटकाए l बेहतर खेल के लिए कोडरमा के आशीष को मैन ऑफ द मैच पदमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार के हाथों दिया गया l

मैच ऑब्जर्वर शशि भूषण चौबे अंपायर हेमंत ठाकुर और मनोज कांजीलाल तथा स्कोरर दीपक कुमार थे l मौके पर केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा सचिव दिनेश सिंह मनोज सहाय पिंकू आलोक पांडे ओम प्रकाश सुमन कुमार धर्मेंद्र कौशिक धीरज पांडे विशाल सूद सोनू खान रोहित कुमार धीरज पांडे विवेक पांडे उज्जवल पांडे बिट्टू पांडे राजन यादव सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here