दुमका: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इंटर डिस्टिक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट दुमका टीम ने अपने ली के स्तर के मैच वेन्यू स्थान बाबा नगरी देवघर में चार मैच में तीन मैच गोड्डा, पाकुड़ एवं जामताड़ा से जीतकर ग्रुप चैंपियन बनकर दुमका लौटी थी। उसके बाद गिरिडीह के लिए दुमका टीम रवाना हो गई।

नॉकआउट स्तर के लिए दुमका जिला टीम गिरिडीह के लिए दुमका बस स्टेशन से जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री ललित पाठक जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री भास्कर अजीत सिंह एवं जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी गोविंदा तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। गिरिडीह में तीन टीम के बीच मैच होना है कोडरमा, दुमका एवं गढ़वा के बीच राउंड रोबिन मैच होना है।

जिसमें जो टीम एक भी मैच नहीं जीत सकती है वह टीम फाइनल में नहीं प्रवेश कर पाएगी एवं जो टीम फाइनल प्रवेश करेगी वह टीम एलिट ग्रुप में पहुंच जाएगी।जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी एवं जिला के सभी खेल विभाग टीम को अच्छे खेल दिखाकर एवं अनुशासन में रहकर मैच को खेलने के लिए कहां और मैच को जीतकर आने की शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here