समस्तीपुर : समस्तीपुर पटेल मैदान में समस्तीपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग का चौथा मैच ताजपुर इंडियंस बनाम राकेश रावण के बीच खेला गया.

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजपुर इंडियंस की टीम 138/09 विकेट के नुकसान पर बनाया। ताजपुर इंडियन की तरफ से आशीष के 35 लाल बाबू और आसिफ के 24 वाह संतोष के 20 के बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया राकेश राकेश 11 की तरफ से सुशील और अमन को तीन-तीन सफलता हाथ लगी.

जवाब में खेलते हुए राकेश इलेवन की टीम ने 19.2 ओवर मे 140 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें राकेश 11 की तरफ से विकास के 44 सुशील के नाबाद 31 मंजेश के 20 की बदौलत जीत हासिल की ताजपुर इंडियंस के गेंदबाज अक्षय उदय चंदन और कुणाल को क्रमश एक-एक सफलता मिली शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस करने के दम पर सुशील यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here