धनबाद : महारानी मुर्मू और किरण कुमारी की शानदार गेंदबाजी की मदद से धनबाद ने हजारीबाग को अपने अंतिम लीग मैच में हराकर जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही धनबाद की टीम सेमीफाइनल में गुरुवार को बोकारो से भिड़ेगी।जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में मंगलवार को टास जीतकर धनबाद ने बाद में बल्लेबाजी करने का नर्णिय लिया।

पहले खेलने उतरी हजारीबाग की टीम धनबाद के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और उसकी पूरी टीम 32.3 ओवर में 59 रन पर आउट हो गई। मंजू कुमारी ने 18 और रिंकी कुमारी ने 12 रन बनाए। महारानी मुर्मू ने दस रन पर चार और किरण कुमारी ने पांच रन पर तीन विकेट लिए।

जबाब में धनबाद ने 6.1 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाकर मैच जीत लिया। पुष्पा कुमारी 38 और लक्ष्मी कुमारी मुर्मू 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। प्लेयर आफ द मैच महारानी मुर्मू चुनी गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here