• लातेहार प्रीमियर लीग 2021-22 टीम का गठन संपन्न
  • लातेहार प्रीमियर ली के लिए 6 टीम का हुआ गठन
  • 25 सितंबर से होगा लातेहार प्रीमियर लीग का आयोजन
  • लातेहार खेल प्रेमियों को देखने को मिलेगा फटाफट क्रिकेट

लातेहार । लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लातेहार प्रीमियर लीग के लिए टीम का गठन किया गया । जहां जिला भर के 84 खिलाड़ी भाग लिए। इन्हीं 84 खिलाड़ियों में टीम का गठन किया गया। छह टीमों का गठन किया गया ।

गठित छह टीमों में लातेहार रॉयल्स ,लातेहार जांबाज़ ,लातेहार सुपर किंग ,लातेहार फाइटर ,लातेहार इंडियन तथा लातेहार बुल्स बनाया गया । लातेहार जांबाज़ के कैप्टन सरवन कुमार माहली, लातेहार रॉयल्स के कप्तान समरेश कुमार बादल लातेहार सुपर की के कप्तान अकाश कुमार सिन्हा लातेहार फाइटर के कप्तान धीरेंद्र सिंह शुरुआर लातेहार इंडियन के कप्तान प्रभात कुमार यादव तथा लातेहार बुल्स के कप्तान कुमार आस्तिक को बनाया गया ।

सभी टीम में कप्तान सहित 14 खिलाड़ी भाग लेंगे । एलपीएल 2021-22 का आयोजन जिला खेल स्टेडियम लातेहार में 25 सितंबर से किया जाएगा जहां लातेहार के खेल प्रेमियों को फटाफट क्रिकेट देखने को मिलेगा। एलपीएल के सफल आयोजन के लिए तरफ़ विकेट तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य लगाया गया है। एलपीएल संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह के द्वारा एलपीएल के सभी 6 टीमों के कप्तान को दिया गया ।

आईपीएल के सभी मैच तरफ विकेट पर सफेद गेंद द्वारा खेला जाएगा । टीम चयन में संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह के अलावे संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार , कमेटी सदस्य नीरज कुमार सिंह, शैलेश कुमार , दिलीप कुमार प्रसाद समेत कई लोग ताथा खिलाड़ी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here