ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारत ने दक्षिण अफ्रीका की बारी है और  भारत ने शुरू कर भी दिया है। वही सूर्य कुमार यादव लगता है जैसे ऑस्ट्रेलिया के मैच  से सीधे दक्षिण अफ्रीका की मैच में आ  गए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का धमाकेदार तरीके से आगाज किया।  टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम की खराब शुरुआत रही। कप्तान टेम्बा बवुमा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद क्विंटन डी कॉक 1 और रिली रोसोव बिना खाता खोले आउट हो गए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और गिर गए। इस तरह स्कोर 5 विकेट पर 18 रन हो गया। कुछ देर बाद एडेन मार्करम भी 24 रन बनाकर सिमट गए। वैन पार्नेल 24 और केशव महाराज 41 रन बनाने में सफल रहे और टीम को 100 के पार पहुँचाया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 8 विकेट पर 106 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने 3 चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने धाकड़ बैटिंग की। सूर्यकुमार यादव 33 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने 56 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इस तरह भारत ने 17वें ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here