रामगढ़ जिला A डिवीजन लीग में यंग क्रिकेट क्लब विजयी

0
  • रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित छावनी फुटबॉल मैदान में स्व. आई. जे. मेहरा “A” डिविजन ज़िला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24.

रामगढ़। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 29/12/2023 को छावनी फुटबॉल मैदान में “A”डिवीजन ज़िला लीग का आज मैच यंग क्रिकेट क्लब बनाम जस्ट क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया,
40-40 ओवर के मैच में जस्ट क्रिकेट अकादमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मंत्र 18.1 ओवर में 43/10 बनाकर ऑल आउट हो गया।

जवाबी पारी खेलते हुए यंग क्रिकेट क्लब मात्र 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता जस्ट क्रिकेट अकादमी के एकमात्र बल्लेबाज नरेंद्र सिंह 16 रन बनाए, वही यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नागेंद्र कुमार सिंह तीन ओवर चार रन देकर 5 विकेट लिया, राहुल कुमार वर्मा 7 ओवर में छह रन देकर तीन विकेट एवं दिव्यम राज 5.1 ओवर में 18 रन देखकर दो विकेट, यंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रुद्राक्ष कुमार सिंह 16 रन संदीप कुमार 12 रन, जस्ट क्रिकेट अकादमी के एकमात्र गेंदबाज कैफ आलम पांच ओवर में 18 रन देखकर दो विकेट अपने नाम किया.!

कल दिनांक 30/12/23 का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब “B” बनाम शारदा क्रिकेट अकादमी,मैच में अंपायरिंग अभय कुमार व प्रिंस कुमार एवं स्कोरिंग में रवि मुंडा ने किया। मौके पर RCA सचिव अरुण कुमार राय, सुरज प्रसाद, रवि मुंडा, दिनेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here