रणजी ट्रॉफी: केरल के खिलाफ खेलने वाली बिहार रणजी टीम घोषित, मैचों की तैयारी पूरी,

0

पटना: पटना मे मोइनुल हक स्टेडियम में इस सत्र का चौथा रणजी मैच बिहार और केरल के बीच 26 जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया। दोनों हीं टीमों ने सुबह के सत्र में हीं मोइनुल-हक स्टेडियम में प्रैक्टिस किया।

इस मैच के सफल और सुगम संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी बालमिक एन बुच, अंपायर के मदनगोपाल एवं कृष्णेन्दू पाल, ऑनलाइन स्कोरर अभिनव कुमार, मैनुअल स्कोरर उतप्लकान्त , सिनीयर विडियो एनालिस्ट संजय कुमार एवं सहायक विडियो एनालिस्ट ब्रजेश को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि बीसीए की ओर से ए सी एल यू अजीत कुमार पांडे तथा सहायक अंपायर संजय कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। Polish_20240125_161735363-200x112 रणजी ट्रॉफी: केरल के खिलाफ खेलने वाली बिहार रणजी टीम घोषित, मैचों की तैयारी पूरी,

बिहार की टीम इस प्रकार है:

आशुतोष अमन (कप्तान), सकिबुल गनी (उप- कप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, ऋषभ राज, पीयूष कुमार सिंह, नवाज़ खान, विपुल कृष्णा, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, यशपाल यादव, बासुकीनाथ मिश्रा,

विकाश कुमार – हेड कोच,  प्रमोद कुमार – कोच, संजय कुमार-सहायक कोच, हेमेन्दु सिंह –फिजियो, गोपाल कुमार – ट्रेनर और नन्दन कुमार सिंह को टीम का मैनेजर बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here