बीसीए सीनियर वर्ग सुपर लीग : दोहरे शतक से चूके पीयूष, पटना मजबूत स्तिथि

0

पटना: सीनियर वर्ग के सुपर लीग के तीन दिवसीय मैच पीयूष सिंह के शानदार 192 रनों के बदौलत पटना की स्थिति पहली पारी में मजबूत हो गयी।मुजफ्फरपुर और पटना के बीच सुपर लीग के खेले जा रहे इस मैच में पटना की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की मैच की समाप्ति तक 3 विकेट पर 368  रन बना लिया है।

पटना की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी अनिमेष कुमार और पीयूष कुमार सिंह ने पहली विकेट की साझेदारी में 183 रन बनाकर टीम को एक मजबूत आधार दिया।

पटना की ओर से अनिमेष 85 रन, पीयूष 192 रन और आशीष 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पहले दिन के मैच की समाप्ति के समय हर्ष राज 28 रन और आकाश राज 21 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद रहे।मुजफ्फरपुर की ओर से राहुल, देवाशीष और नमन सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here