पश्चिमी चंपारण: जिला क्रिकेट लीग 2024-25 मे आज मैच महाराजा क्रिकेट क्लब विद्यार्थी क्रिकेट क्लब किक्रेट क्लब मैनाॅटार के बीच खेला गया।
आज सुबह महाराजा के कप्तान कामरान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया सलामी बल्लेबाजी करने कप्तान कामरान साहब और विक्की उतरे पहला विकेट कमरान के रुप मे गिरा महाराज क्रिकेट क्लब के उमैर के 33 रन के सहारे 10 विकेट के नुकसान पर131 रन बनाए और कोई बल्लेबाज खास नही कर सके विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से दीपक ने 7 ओवर मे 28 रन देकर 4 विकेट।
विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ओर से सलामी बल्लेबाज आदित्य ने सर्वाधिक 30 रन बनाए और कोई बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके और पूरी टिम 83 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई महाराज क्रिकेट क्लब ने यह मैच 49 रन से जीत हासिल की महाराज के गेंदबाज सरफराज ने 7 ओवर मे 21 रन देकर 4 विकट लिए उनका साथ मिथिलेश ने दिया 7 ओवर 17 2 विकेट लिए।
आज का मैन ऑफ द मैच सरफराज को दिया गया। आज लिग प्रथम चरण समाप्त हुआ सुपर लिग जल्द ही शुरु होगा चारो ग्रुप से दो दो टीम सुपर लिग मे प्रवेश की है