सारण : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेल जा रहे सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज चौथा मैच दहियावां क्रिकेट अकेडमी बनाम बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा के बीच खेला गया।
जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहारी दुर्गा क्लब दिघवारा 24.1 ओवर सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए जिसमें कृष्णा 34 सूरज 31 ऋतिक 9 प्रवीण 9 रन बनाए गेंदबाज़ी करते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी के तरफ से राजू 2 सचिन 2 प्रिंस 2 सुमित बंटी अनुरेश आदित्य एक एक विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी दहियावां क्रिकेट अकेडमी की पूरी टीम 19.1 ओवर में मात्र 66 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें अभिषेक 19 चन्दन 10 रन बनाए गेंदबाज़ी करते हुए बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा के तरफ से राकेश 2 उत्तम 2 रोहित 2 ऋतिक कृष्णा प्रवीण एक एक विकेट लिए ये मैच बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी को 66 रनों से पराजित किया।
इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पूर्व उपाध्यक्ष बिहार विभूति नारायण शर्मा पॉल इस्माईल राजन प्रसाद यादव कैशर अनवर रवि राय खालिद राजू सागर कुमार विशाल राय कुन्दन शर्मा अंपायर राहुल यादव गुड्डू यादव ऑनलाइन स्कोरिंग हनी सिंह थे इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी