Khelbihar.com

Patna:स्थानीय उर्जा स्टेडियम में चल रहे कूच बिहार U-19 टुर्नामेंट में बिहार ने मणिपुर को एक पारी और 39  रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है . बिहार ने पहली पारी में 183 तथा मणिपुर ने पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में 57 रन बनाये.  चार दिनों तक चलने वाला यह मैच दुसरे दिन ही समाप्त हो गया. विदित हो की मैच के दुसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे.

मैच के दुसरे दिन बिहार की टीम दो विकेट पर 97 रन से आगे खेलना शुरू किया , और  कनिष्क कौस्तुभ के शानदार अर्धशतक के बदौलत सभी विकेट खोकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. पहली पारी के आधार पर बिहार को 96 रन की बढ़त मिली. पहली पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कनिष्क कौस्तुभ ने 61 , पियूष ने 35 , आकाश राज ने 24, शशांक उपाध्याय ने 12, आदर्श और सूरज राठौड़ ने 7-7, आमोद यादव ने 5 , अनुज राज ने 4 तथा परमजीत ने नाबाद 8 रन बनाये. मणिपुर की ओर से जोतिन ने 5, सानंदा ने 2 तथा ऋषि , संजीत और बिदास ने एक एक विकेट लिए .

दूसरी पारी में खेलने उतरी मणिपुर की पूरी टीम 57 रन पर आल आउट हो गयी. मणिपुर की ओर से बिदास ने 15, शिवाजित ने 14, सरोज और डेनिस ने शून्य , उलेन्येइ , सानंदा और ऋषि ने एक एक , डिनायल ने 5, जोतिन ने 8, तथा संजीत ने 6 रन बनाये. बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए आमोद यादव ने 4 , सूरज कश्यप ने 3, सूरज राठोड ने 2, तथा परमजीत ने एक विकेट लिए. बिहार का अगला मैच 6 दिसंबर से चंडीगढ़ में होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here