पटना 16 जुलाई: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता व पटना हाई कोर्ट के ऐडवोकेट संजीव कुमार मिश्रा ने आज बिहार विधान सभा के नए विस्तारित भवन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोवैक्सीन का प्रथम डोज लिया है। श्री मिश्र के साथ बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा खेल प्रशासक बिपीन भारती ने भी कोवैक्सीन का पहला डोज लिया

WhatsApp-Image-2021-07-16-at-5.04.41-PM-300x245 बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने कोवैक्सिन का लिया प्रथम डोजWhatsApp-Image-2021-07-16-at-5.09.38-PM-300x248 बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने कोवैक्सिन का लिया प्रथम डोज

श्री मिश्र ने कहा” मैं भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन लेकर पूरी तरह संतुष्ट हूँ। श्री मिश्र ने कोरोना से बचाव हेतु बीसीए के पदाधिकारियों ,जिला संघो के पदाधिकारियों ,खिलाड़ियों एवं खेल प्रशासकों से कोवैक्सीन या कोवीशील्ड का टिका भारत सरकार तथा बिहार सरकार के आदेश के तहत अविलंब लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here