रांची 17 जुलाई:  झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा झारखंड टी-20 लीग का आगाज रांची के अंतरराष्ट्रीय जेएससीए स्टेडियम में आज शनिवार से हो गया। जेएससीए स्टेडियम में टूर्नामेंट का रंगारंग तरीके से शुभारंभ किया गया. इसमें जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. संघ के मौजूदा सचिव संजय सहाय और उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी उपस्थित रहे।

पहले दिन सुबह 9 बजे पहला मुकाबला बोकारो ब्लास्टर्स और रांची राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में बोकारो ने रांची को 3 विकेट से हराया. रांची ने पहले खेलते हुए कुल 138 रन बनाये. जिसके जवाब में बोकारो ने सात विकेट खोकर 139 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया।
 
वहीं दूसरे मैच में दुमका डेयर डेविल्स ने धनबाद डायनमोज को सात विकेट से हरा दिया. रविवार को सुबह 9 बजे जमशेदपुर जगलर्स और सिंहभूम स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच दोपहर धनबाद डायनमोज और बोकारो ब्लास्टर्स के बीच होगा।
 

इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें शामिल हो रही हैं. झारखंड टी20 ट्रॉफी का फाइनल मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा. जेएससीए स्टेडियम में हर दिन कुल दो मैच खेले जाएंगे जिनमें पहला मैच सुबह बजे से शुरू होकर दोपहर 12.10 बजे तक चलेगा. वहीं, दूसरा मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा. टूर्नामेंट का प्रसारण ‘फैनकोड’ एप पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.


पूरे टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे जिनमें 30 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फिर 3 अगस्त को फाइनल मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में शामिल छह टीमों में रांची राइडर्स, बोकारो ब्लास्टर्स, धनबाद डायनमोज, सिंहभूम स्ट्राइकर्स, दुमका डेयरडेविल्स और जमशेदपुर जगलर्स शामिल हैं. दरअसल, जेएससीए इस टूर्नामेंट के जरिए राज्य के सुदूर इलाकों में बसी क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास कर रहा है। 

 

कोविड-19 महामारी को देखते हुए दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी और सरकार की ओर से जारी तमाम दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here