पटना 19 जुलाई: कल 18 जुलाई 2021 को सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने अपने एसडीवी पब्लिक स्कूल स्थित शाखा में भारतीय वनडे टीम में डेब्यू कर रहे बिहार के लाल ईशान किशन के जन्मदिवस पर केक काटकर जश्न मनाते हुए क्रिकेट अभ्यास के लिए इंडोर सेंटर का शुभारंभ किया गया।

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी का यह इंडोर 4200 वर्ग फुट में बनाया गया है जो बिहार का अद्वितीय इंडोर प्रैक्टिस सेंटर की श्रेणी में शामिल हो गया है।जहां खिलाड़ियों को बॉलिंग मशीन सहित अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस प्रशिक्षण प्राप्त होगा ।IMG-20210719-WA0009-300x200 ईशान किशन के जन्मदिन का जशन मानते हुए एसपीसीए पटना का खुला इंडोर एकेडमी

जिसमें खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए दो नेट, रनिंग ट्रैक, जिम, फिजिकल फिटनेस, योगा और बैटिंग- बॉलिंग ड्रिल, हैंगिंग बॉल व मोटिवेशनल क्लास के लिए स्थान सुनिश्चित कर दिया गया है।वहीं इस इंडोर की बड़ी विशेषता यह है कि भारतीय टीम के प्रतिनिधित्व कर इतिहास रचने वाले कई पूर्व व वर्तमान दिग्गज कप्तान और महान खिलाड़ियों में शामिल सीके नायडू, सुनील गावस्कर, कपिल देव, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण,युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, इशांत शर्मा, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रविंद्र जड़ेजा रोहित शर्मा, विराट कोहली आदि सहित भारतीय टीम के भविष्य ईशान किशन की तस्वीरों से सजाया गया है।IMG-20210719-WA0008-300x200 ईशान किशन के जन्मदिन का जशन मानते हुए एसपीसीए पटना का खुला इंडोर एकेडमी

ताकि खिलाड़ी अपने आदर्श खिलाड़ियों को जेहन में रखते हुए अपने लक्ष्य के प्रति और अधिक सजग रहें।
जबकि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद व उनकी युक्तियां सहित देश की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी और ” हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा” के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाले भारत रत्न देश के अद्वितीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के तस्वीरों को भी इस इंडोर में शामिल किया गया है।

ईशान किशन के जन्मदिवस पर शुभारंभ किया गया सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के इस इंडोर में जगह- जगह ईशान किशन के तस्वीर के साथ
” बिहार का शान, देश की जान…. !
मेरा ईशान, बनेगा खिलाड़ी महान…!!
का पंच लाइन स्लोगन दिया गया है।
जिससे इस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बिहार के प्रशिक्षु खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।IMG-20210719-WA0007-300x199 ईशान किशन के जन्मदिन का जशन मानते हुए एसपीसीए पटना का खुला इंडोर एकेडमी

कल इस एकेडमी के उद्घाटन समारोह में अरवल जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव धर्मवीर पटवर्धन, इंजीनियर अरुण सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए। जबकि बिहार क्रिकेट के महानायक व भीष्म पितामह कहे जाने वाले बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव और लीजेंड ऑफ़ बिहार श्री अजय नारायण शर्मा, ईशान किशन के माता-पिता सहित कई गणमान्य लोग पटना में तेज बारिश होने के कारण ससमय उपस्थित नहीं हो सकें।IMG-20210719-WA0009-300x200 ईशान किशन के जन्मदिन का जशन मानते हुए एसपीसीए पटना का खुला इंडोर एकेडमी

लेकिन फोनीवार्ता कर इस एकेडमी के इंडोर के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और स्वागतकर्ता के रूप में बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल उपस्थित रहें।वहीं सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक प्रशिक्षु डॉ. सन्नी कुमार और सहायक कोच सन्नी कुमार सिंह ने उद्घाटन समारोह का संचालन और नेतृत्व किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here