गोण्डा : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित होने वाली U 19 क्रिकेट चयन प्रतियोगिता के लिए जनपद गोण्डा की 18 सदस्यीय टीम को गोण्डा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री राशिद हुसैन खान चांद ने अयोध्या मंडल के लिए रवाना किया।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में 4 से 7 जून तक अयोध्या मंडल में आयोजित होने वाली U 19 क्रिकेट चयन प्रतियोगिता में जनपद गोण्डा का पहला मैच कल दिनाँक 4 जून को जनपद अयोध्या तथा 5 जून को जनपद अंबेडकर नगर के मध्य उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर चयन समिति के चयन कर्ताओं की निगरानी में खेला जायेगा।

चयनित टीम इस प्रकार है..

1-संजय निषाद ( कप्तान)
2- फैजल अंसारी ( विकेट कीपर)
3- विश्वजीत कृष्ण मिश्र
4-प्रत्यूष वर्मा
5-ऋषभ जायसवाल
6-आयुष शुक्ल
7- योगांक प्रताप सिंह
8-ओमकांत राय
9-महेंद्र प्रताप सिंह
10-हेमंत शुक्ल
11-अभिषेक सैनी
12-निखिल पाण्डेय
13-अमित चौधरी
14-अंकुर आजाद
15-प्रवीण यादव
16-आकाश
17-शेषमणि शुक्ल
18 -वैभव पाण्डेय
टीम मैनेजर – शाहनवाज हुसैन

इस अवसर पर गोण्डा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री राशिद हुसैन खान चांद ने सभी चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर गोण्डा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कालानी, गिरजेश जायसवाल, करूणेश वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्र, अभिषेक मिश्र, राहुल सिंह, चित्रांश श्रीवास्तव, विकास तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here