पटना, 29 मई 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला अंडर-15 एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जो दो अलग-अलग मैदानों पर संपन्न हुए। दोनों ही मैचों में प्रतिस्पर्धा की भावना स्पष्ट दिखी, जहां लिटिल लीजेंड्स और ब्राइट ब्लास्टर्स की टीमों ने जीत हासिल की।
1. मिनी मवेरिक्स बनाम लीटल लीजेंट्स ( VDCABCA क्रिकेट ग्राउंड, बिदुपुर ) 35 ओवर के इस मैच में लिटिल लीजेंड्स को 2 विकेट से जीत मिली।
मिनी मवेरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाया। बल्लेबाजी में प्रिया राज 10, आदिश्री अग्रवाल 18, पायल कुमारी 10, श्रेयशी 12, सूर्यांशी राज 11 और ख़ुशी ने 16 रन बनाया। बाकी कोई भी खिलाड़ी दोहरा अंक तक नहीं पहुंच पाया।
लिटिल लिजेंट्स की गेन्दबाजी में चांदनी 7 ओवर 1 मेडन 32 रन 2 विकेट, हानिया हामिद ह्यूमरा 5 ओवर 32 रन 1 विकेट, स्वीटी 7 ओवर 2 मेडन 21 रन 2 विकेट, वर्षा कुमारी 3 ओवर 1 मेडन 6 रन 1 विकेट आराध्या सिंह 5 ओवर 23 रन 2 विकेट।
लिटिल लीजेंट्स ने 34.1 ओवर 8 विकेट 155 रन बनाया। बल्लेबाजी में नीशू कुमारी सिंह ने 55 गेंद में 10 चौका लगाकर 50 रन बनाया। कप्तान तेजस्वनी 17, पूर्वांशी आनंद नाबाद 27, चांदनी ने नाबाद 14 रन बनाया।
मिनी मवेरिक्स की गेन्दबाजी में सोनम कुमारी 7 ओवर 1 मेडन 16 रन 2 विकेट, अंतिमा 7 ओवर 1 मेडन 15 रन 4 विकेट, शनाया राज 7 ओवर 33 रन 1 विकेट और प्रिया राज 7 ओवर 31 रन 1 विकेट।
2. ड्रीम ड्राइवर्स बनाम ब्राइट ब्लास्टर्स (CAB ग्राउंड, पटना ) 35 ओवर के इस मैच में ब्राइट ब्लास्टर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।ड्रीम डड्राइवर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाया बल्लेबाजी में साक्षी 26 नैना गुप्ता 16 कप्तान अनुष्का कुशवाहा 14 ऐनाम ने 12 रनों की पारी खेली।ब्राइट ब्लास्टर्स की गेन्दबाजी में तपस्या 4 ओवर 1 मेडन 5 रन 1 विकेट, अन्नू सिंह कुशवाहा 4 ओवर 16 रन 1 विकेट।
ब्राइट ब्लास्टर्स ने 23 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बनाया। बल्लेबाजी में आराध्या यादव नाबाद 34 रन और स्वेता कुमारी ने नाबाद 19 रन बनाया।ड्रीम ड्राइवर्स की गेन्दबाजी में सौम्या 5 ओवर 2 मेडन 27 रन 2 विकेट और राजनंदनी 5 ओवर 1 मेडन 20 रन 2 विकेट।
महिला अंडर-15 एकदिवसीय प्रतियोगिता की यह शुरुआत प्रतिस्पर्धात्मक और प्रेरक रही, जिससे आगे के मुकाबलों के प्रति उत्साह और बढ़ गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की यह पहल बालिकाओं के खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।