कोडरमा 03 जनवरी: कोडरमा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित रमेश प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला असनाबाद स्पोर्टिंग और द तिलियन्स के बीच खेला गया जिसमे द तिलियन्स ने चार विकेट इस मुकाबले को जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असनाबाद स्पोर्टिंग की टीम ने 27.1 ओवर ने सिर्फ 88 रन बनाकर ढेर हो गए। जिसमे टीम के लिए आसिफ ने 19 ,मो.साजिद ने 18 रनो की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए द तिलियन्स के सबसे अधिक सन्नी और रोहित ने तीन-तीन विकेट झटके।

जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी द तिलियन्स की टीम ने आनंद के नाबाद 24 रन और सौरव के 18 रनो के मदद से 12.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हलाकि गेंदबाजी में असनाबाद के आसिफ को सबसे अधिक दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here