लोहरदगा 06 मार्च: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर रणधीर वर्मा ट्रॉफी ,(प्लेट ग्रुप) का दूसरा मैच आज बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम, लोहरदगा में गढवा और खूंटी के बीच खेला गया खूंटी की टीम ने इस मैच में गढ़वा को 124 रन से पराजित कर दिया।

खूंटी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवरों में 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। खूंटी की ओर से अर्जुन शर्मा ने 52 रन, प्रतीक कुमार ने 35, सोनू कुंडू ने 31 और प्रवीण कुमार ने 20 रन बनाया। गढवा की ओर से कुमार गौरव ने 3, आर्यन पांडे ने 3 तथा रोहित सिंह ने 2 विकेट लिया।

जवाबी पारी में गढ़वा की टीम 34.4 ओवरों में 127 रन बनाकर 124 रनों से मैच हार गई।बल्लेबाजी में गढ़वा की ओर से नवीन कुमार ने 27 रन तथा कुमार गौरव ने 23 रन बनाया। खूंटी की ओर से अकीब जावेद ने 4 विकेट, दिव्यम राज ने 4 विकेट लिया।

आज के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार खूंटी के अकीव जावेद को मैच ऑब्जर्वर तथा रणजी खिलाड़ी अनवर मुस्तफा तथा अंपायर उज्जैर ने संयुक्त रूप से दिया इस अवसर पर दूसरे अंपायर मनोहर सिंह स्कोरर संदीप रॉय लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, अमित कुमार, अजय कुमार, सतीश वर्मा, किशोर कुमार वर्मा, दुर्गा प्रजापति, प्रवीण प्रसाद, विशाल महेंद्र, नयन रंजन दता आदि उपस्थित थे।कल का मैच खूंटी बनाम रामगढ़ सुबह 9 बजे से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here