जहानाबाद : 18 फरवरी से आयोजित होने वाली इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ ने 30 खिलाड़ियों का चयन ट्राल के माध्यम से किया टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष आशु रंजन एवं सदस्य रितेश रंजन ने बताया कि बीते 10 फरवरी को जहानाबाद क्रिकेट संघ के द्वारा ट्रायल आयोजित किया गया था।

सिलेक्टर मनोज खटकर लव कुमार और महाराणा प्रताप ने 30 खिलाड़ियों की सूची हमें प्रदान की सभी खिलाड़ियों को 15 फरवरी को सुबह 7:30 पहुंचना आवश्यक है ट्राल मैच 50-50 ओवरों का खेला जाएगा इसी के आधार पर टीम का निर्माण किया जाएगा।

खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार :-

जतिन यादव
दिशांत मिश्रा
हिमांशु शर्मा
रजनीश कुमार
निशांत कुमार
शिवराज
गौतम भागवत
गौतम कुमार
अमर कुमार
कुमार श्रेय
कुंदन कुमार
ऋषभ रंजन
शुभम शमदर्शी
सौरव कुमार
अमित यादव
कृष साहनी
मिहिर चावला
प्रवीण कुमार
दीपू शर्मा
सुमन राज
ऋषिकेश भट्ट
फैजल जावेद
स्वराज राठौर
अभिषेक कुमार
कुमार आर्यन
सोनू कुमार
मुकेश कुमार
आयुष पूरी
रिशांक सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here