Khelbihar.com

Motihari:ग्राउंड-2 के दूसरे सत्र का मुकाबला भी एकतरफा रहा।SGFI अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में सहरसा ने एकतरफा मुकाबले में सुपौल को 8 विकेट से रौद दिया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सुपौल की टीम अपनी साधारण बल्लेबाजी के चलते मात्र 41 रन पर ही सिमट गई।सुपौल के तरफ से एकमात्र बल्लेबाज राहुल ही दहाई का आकड़ा छूते हुए 10 रन बना पाए।सहरसा के तरफ से गेंदबाजी में मैन ऑफ द मैच राहुल ने 4,पंकज ने 3 विकेट झटके।छोटे से लक्ष्य को सहरसा ने 7 वे ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

सहरसा के तरफ से आफताब ने नाबाद 15 और हर्ष ने नाबाद 11 रन बनाए।सुपौल के तरफ से राहुल ने 2 विकेट झटके।मैच में अम्पायर की भूमिका स्टेट पैनल के रवि कुमार और सन्नी कुमार(दोनों मुजफ्फरपुर) ने निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here