Home Bihar Woman team, इंटरनेशनल महिला T-20 सीरिज: कल उद्धघाटन मुकाबला इंडिया ए और बांग्लादेश के बीच,टीमो ने बहाया पसीना,

इंटरनेशनल महिला T-20 सीरिज: कल उद्धघाटन मुकाबला इंडिया ए और बांग्लादेश के बीच,टीमो ने बहाया पसीना,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना : उर्जा स्टेडियम में आयोजित, बीसीसीआई की महिलाओं की चतु:कोणीय T-20 श्रृंखला की तैयारी बीसीए के द्वारा पूरी कर ली गयी है. 16 जनवरी को 9.45 सुबह से  पहला मैच इंडिया ए वनाम बंगलादेश और दूसरा मैच 13.45 से इंडिया बी वनाम थाईलैंड होगा. इस सीरिज का विधिवत उद्घाटन 8.30 बजे सुबह में होगा.

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव कुमार अरविन्द,  कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह , जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह सहित भूतपूर्व  अध्यक्ष  गोपाल बोहरा , उपाध्यक्ष नवीन जमुआर,  सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह , अजय नारायण शर्मा , कोषाध्यक्ष  आनंद कुमार और अनेक रणजी खिलाडी , वरिष्ट क्रिकेटर उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय और उर्जा सचिव एवं  अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड प्रत्यय अमृत होंगे.

इस मैच के लिए बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी विजयालक्ष्मी , अम्पायर अभिरोपे सूद   और अनमोल शारदा , ऑनलाइन स्कोरर दीपक सेठ्ठी  मैनुअल स्कोरर नितीश कुमार  (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर संजय कुमार  , जूनियर विडियो एनालिस्ट सुजीत कुमार  (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया है. जबकि बीसीए के द्वारा ए सी एल यू राजेश कुमार ,  सहायक  अम्पायर आशीष कुमार सिन्हा , को बनाया गया है . टीमों को बेहतर सुविधा देने के  लिए   इंडिया ए टीम के लिए स्वेता सिंह, इंडिया बी के लिए चारू लता , बंगलादेश के लिए श्रेया सिंह और थाईलैंड के लिए मृणाली शर्मा को लाइजनिंग ऑफिसर बनाया गया है.   

बीसीसीआई की और से  इंडिया ए और इंडिया बी टीम के लिए अनंत दातर , जबकि बंगलादेश ने जावेद को और थाईलैंड टीम ने शान कादर को मैनेजर नियुक्त किया है :

15 जनवरी को इंडिया ए और थाईलैंड की टीम ,  उर्जा स्टेडियम में तथा इंडिया बी की टीम मोईनुल हक़ स्टेडियम में प्रेक्टिस किया.

Related Articles

error: Content is protected !!