Khelbihar.com

Jahanabaad:जहानाबाद मे चल रहे सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच मे आज पी• के• इलेवन ने आई•आई •सी•पी• टीम को 42 रनो से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पी•के• इलेवन के कप्तान सौरव सुमन ने ये साबित कर दिया कि मैच मे वापसी कैसे की जाती है,एक समय पी•के• इलेवन की टीम 107 रनो पे अपने सात बल्लेबाजों को खो दिया था लेकिन रौनक,नीरज,फजल जाबेद,ने धर्यपुर्ण बल्लेबाजी का परिचय दिया और अपनी टीम को निर्धारित 40 ओवर मे 194 रनों तक ले गये,सौरव सुमन ने भी शुरुआत मे 33 रन तेजी से बनाये,नीरज ने 27 रन,रौनक ने 25 रन,राहुल और फजल ने 22,22 रन बनाए।

आई•आई•सी•पी• टीम की ओर से प्रवीण ने 2 विकेट,अमित यादव ने भी 2 विकेट,और रन्धीर राणा ने भी 2 विकेट लिये।जबाब मे195 रनों का पिच्छा करते हुये आई• आई•सी•पी• की पूरी टीम 39:3 ओवर में 152 रनों पे लुढक गयी,जिसमे रन्धीर राणा ने 22,प्रवीण ने 10,अमित यादव ने 21,गुलरेज ने 12,और अभिषेक जमुआर ने 19 रन बनाये,पी•के•इलेवन की ओर से नीरज कुमार ने 4 विकेट झटके और,सौरव सुमन ने 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैंच बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here