Khelbihar.com

Patna.बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मकाण्ड अंडर-19, में बिहार का आज 7 अक्टूबर को दूसरा मैच ओडिसा से होगा जो गुवहाटी में खेला जाएगा और विजय हज़ारे वनडे में बिहार का 5व मैच जम्मू कश्मीर से जयपुर में खेला जाएगा।।

बिहार विजय हज़ारे टूर्नामेंट में ग्रुप -सी में खेल रही है और अपने चार लगातर मैच हार चुकी है इसको लेकर जब सवाल उठने लगे तो बिहार क्रिकेट संघ ने 6 खिलाडीयो को बाहर कर 6 नए खिलड़ियों को टीम में शामिल किया है

दूसरी ओर बिहार अंडर-19 टीम ने अपने पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र टीम को वीनू मकाण्ड ट्रॉफी में 62 रनों से हरा अपना विजय अभियान शुरू कर दिया है आज सुबह से बिहार के दोनों टीमो का मैच शुरू हो रहे है।

बिहार टीम की लाइव स्कोर अपडते देखने के लिये आप खेलबिहार.कॉम फ़ेसबुक पेज पर जाकर देख सकते है ,पेज को लाइक कर जुड़ जाए ताकि कोई भी खेल की खबर छूट न पाए
क्लिक कर जुड़े-khelbihar.com page

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here