Khelbihar.com

Patna मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी आज बैठक अस्थायी कार्यालय उन्नति शॉप्पी,हरिसभा चौक में हुई।बैठक में जिला क्रिकेट लीग के “सी” डिवीज़न का मुकाबला 11 अक्टूबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।

मैच तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान, झंपहा और जिला स्कूल के मैदान में होंगे,इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ गुजरे सत्र में निबंधित 48 क्लब के प्रतिनिधियो के साथ 9 अक्टूबर को बैठक करेगी।बैठक में बिहार क्रिकेट संघ के चुनाव और उसके परिणाम पर विमर्श किया गया ।।

जहाँ नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी, मानद सचिव श्री संजय कुमार मंटू, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव श्री कुमार अरविंद,कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि श्री संजय सिंह को बधाई देते हुए बिहार में क्रिकेट को गतिशील बनाये रखने की उम्मीद जताई।

आज के बैठक में मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष उत्पल रंजन, सचिव मनोज कुमार और संयुक्त सचिव नितेश कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here