गया 9 मार्च: गया में चल रहे मगध प्रीमियर लीग में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली को 201 रनों के भारी अंतर से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

सारण के तरफ से आकाश ने 71,सुशांत ने 38 एवम विवेक ने 35 रनों का योगदान दिया,,।वहीं दिल्ली के तरफ से प्रवीण प्रकाश ने 4 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट हासिल किया

।वहीं रन चेस करने उतरी दिल्ली की टीम सिर्फ 31 रनों पे सिमट गई।प्रतीक कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 1,विनीत चौहान ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट और हर्ष ने इतने ही ओवरों में 12 रन देकर 5 विकेट लिए।पूरे दुनिया मे ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है T20 मुकाबले में।।

दिल्ली के तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज ही 11 रन बना सका। मैन ऑफ द मैच विनीत को दिया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here