अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गोड्डा टीम की घोषित ,पहला मुकाबला देवघर से दो को

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-27-at-10.14.51-PM-640x480 अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गोड्डा टीम की घोषित ,पहला मुकाबला देवघर से दो को

गोड्डा 27 मार्च : दो अप्रैल से होने वाले अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गोड्डा टीम की घोषणा की गई। ज्ञात हो कि अंडर 14 टीम के चयन हेतु गांधी मैदान गोड्डा एवं उर्जानगर स्टेडियम महागामा में ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें 30 खिलाड़ियों का चयन कर कैम्प का आयोजन किया गया। दो प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा आज की गई

WhatsApp-Image-2021-03-27-at-10.14.52-PM-300x214 अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गोड्डा टीम की घोषित ,पहला मुकाबला देवघर से दो को

गोड्डा का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को देवघर से होगा। कैम्प व मैच में सबसे बेहतर खिलाड़ी का पुरस्कार सिर्फ 10 वर्ष के छोटे स्पिन गेंदबाज फरहान को सचिव रंजन कुमार के द्वारा दिया गया।

टीम इस प्रकार से है:-मोहम्मद दानिश(कप्तान), रेहान अंसारी(उपकप्तान), जयंत कुमार, अमन कुमार, राजा अंसारी, जयंत, ऋषभ, फरहान, विक्रम, तौसीफ, आदित्य, रविन्द्र, अमन कुमार, सागर, साहिल
स्टैंड बाय:-अभिनव गुप्ता, आयुष, दिव्यांशु, समीप, आदिल, प्रियांशु

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here