देवघर : स्थानीय क्रिकेट स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव (विजय झा) के अध्यक्षता में बैठक किया गया इस बैठक में क्रिकेट एसोसिएशन ने निर्णय लिया है आगामी जून को देवघर क्रिकेट एसोसिएशन का एजीएम किया जा रहा है और भी कई बिंदुओं पर इस मीटिंग में चर्चा हुआ।

1. इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने डिस्ट्रिक्ट में टर्फ विकेट बनाने का निर्णय लिया।

2. खेल में अनुशासनहीनता दिखाने के लिए तीन खिलाड़ी को 1 साल के लिए बैंड किया गया है
सौरभ चंदा, नंदकिशोर ( नंदू )और राघव सरनम

3. पांच खिलाड़ियों को शो कॉज नोटिस दिया जाएगा उनके अन डिसिप्लिन के लिए
स्वागत झा, निशांत कुमार ,गौरव, अभय सिंह ,अमित सिकरीवाल

4. DPL से रेड फाइटर के फ्रेंचाइजी को बैंड किया गया।

आज की बैठक में देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से विजय झा ,संजय मालवीय, हिमांशु सिंह उर्फ मुन्ना , इफ्तिखार शेख , अभय गुप्ता ,अनिल झा , आलोक राज हंस , राकेश ( गोरे ), नीरज सिन्हा, लाली अमरिंदर, ज्ञान सिंह , दिनेश पंडित और जिला क्रिकेट संघ के सभी मेंबर उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here