पटना :जेपी कॉलेज, नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन (पुरूष एवं महिला) टूर्नामेंट 2024-25 में महिला वर्ग में जी बी कॉलेज, नवगछिया ने जे पी कॉलेज, नारायणपुर को 35- 28 और 35- 32 से हराया। IMG_20250216_201541-300x169 महिला वर्ग में जीबी नवगछिया व पुरुष वर्ग में जेपी कॉलेज नारायणपुर बना विजेता

पुरुष वर्ग में जे पी कॉलेज, नारायणपुर ने पी जी एथलेटिक यूनियन को 35- 28, 35- 27 से हराया। बेस्ट प्लेयर महिला का पुरस्कार अभिलाषा कुमारी और कोमल कुमारी तथा बेस्ट प्लेयर पुरुष का पुरस्कार अंकित कुमार शर्मा और सूरज कुमार को विजेताओं और उपविजेताओं को बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र और प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार ने पुरस्कृत किया।IMG-20250619-WA0006 महिला वर्ग में जीबी नवगछिया व पुरुष वर्ग में जेपी कॉलेज नारायणपुर बना विजेता

कार्यक्रम में क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो अक्षय अंजनी, आयोजन सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, बर्सर डॉ रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव,प्रधान लिपिक डॉ राजीव यादव, ऑब्ज़र्वर डॉ दिव्य प्रियदर्शी, सेलेक्टर्स संजय कुमार यादव, डॉ बिपिन प्रसाद मंडल, राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार,

मंटू यादव, शिक्षकेत्तर कर्मी सुमन कुमार मिश्रा , सुनील कुमार अमित, अमोल, निकेता आदि थे। निर्णायक की भूमिका में राजीव कुमार,राजा कुमार, गुलशन कुमार,रवि राहुल कुमार,गोल्डन कुमार ,आदित्य राज,सोनाली,नंदिनी कुमारी सपना कुमारी,शबनम कुमार,अन्नू कुमारी,निर्मला कुमारी आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here